50 शिक्षकों-कर्मचारियों का कराया बीमा
भोपाल । हाईस्कूल और हाई सेकण्डरी की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होने जा रही है। इस बार इन परीक्षाओं में 19.38 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। 7591 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं और मोबाइल सहित अन्य सामग्री प्रतिबंधित की गई और नकल रोकने के लिए उडऩदस्तों के गठन के साथ सतत निगरानी रखने हेतु कलेक्टर द्वारा धारा 144 भी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों रखी जाएगी। शिक्षा विभाग में इन परीक्षाओं में तैनात 50 शिक्षकों और कर्मचारियों का बीमा भी करवाया है।
हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 3 मार्च से तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट एवं व्यावसायिक परीक्षा 2 मार्च से प्रारंभ हो रही हैं। इस वर्ष लगभग 19 लाख 38 हजार 308 छात्र-छात्राएं हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल तथा हायर सेकण्डरी व्यावसायिक परीक्षाएं देंगे। हाईस्कूल परीक्षा के लिये 3936 एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के लिये 3659 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। हाईस्कूल नियमित, स्वाध्यायी, हायर सेकण्डरी, हायर सेकण्डरी व्यावसायिक एवं डीपीएसई एवं शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रों की परीक्षाएँ एक ही पारी में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तथा हाईस्कूल हायर सेकेण्डरी दिव्यांग विद्यार्थियों की परीक्षाएं दोपहर एक बजे से शाम 4 बजे तक होंगी। सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र कम्प्यूटर से तैयार कराये गये हैं। परीक्षार्थी अपने परीक्षा आवेदन-पत्र के एप्लीकेशन आई.डी. के आधार पर प्रवेश-पत्र डाउनलोड भी कर सकते हैं। परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन, साधारण केल्कुलेटर, साइंटिफिक केल्कुलेटर, पेजर, कम्प्यूटर का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। स्विच-ऑफ स्थिति में भी मोबाइल फोन परीक्षा केन्द्र में किसी भी परीक्षार्थी के पास पाया जाता है, तो इसे अनुचित साधन का प्रकरण माना जायेगा। परीक्षा में अनुचित साधन का उपयोग करने वाले विद्यार्थियों पर कड़ी कार्यवाही होगी। ऐसे परीक्षार्थी की उत्तर-पुस्तिका एवं अनुचित साधन जप्त किये जाकर नकल प्रकरण बनाया जायेगा। नकल रोकने के लिये कड़ी निरीक्षण व्यवस्था की जा रही है। परीक्षा केन्द्रों पर सतत निगरानी के लिये उडऩदस्तों का भी गठन किया गया है। प्रदेश में 793 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील चिन्हित किया गया है।
Comments
Post a Comment