धौलपुर, जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में सोमवार को बीस सूत्राीय कार्यक्रम प्रगति के क्रियान्वयन एवं मॉनीटरिंग के संबंध में कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कहा कि सभी विभाग दिए गए लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के लिए अभी से कार्यो को गति प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि सूत्रावार एवं विभागवार समीक्षा करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्बंधित सूत्रों में आवटिंत लक्ष्यों के तहत उपलब्धि अर्जित करंे। उन्होंने राजीविका के प्रबंधक को निर्देश देते हुए कहा कि रिफ्लिंग फण्ड तथा स्वयं सहायता समूहांे का गठन एवं कम्यूनिटी इनवेस्टमेंट फंड के लक्ष्यों को प्राप्त करना सुनिश्चित करें। बीस सूत्राीय, जिला, राज्य सेक्टर, केन्द्र और वाह्य सहायतित योजनाओं की वित्तीय और भौतिक प्रगति मे लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह को अपनी आजीविका एवं आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए बेहतरीन प्रोजेक्ट लगाने के लिए प्रशिक्षित किया जाए। जिससे वह अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकें। उन्होंने अनुजा निगम के परियोजना प्रबन्धक को निर्देश देते हुए कहा कि अनुसूचित जाति एवं जन जाति के व्यक्तियों को लाभान्वित करते हुए लक्ष्य प्राप्त करें। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार, स्वर्ण जयन्ती ग्राम तथा शहरी स्वरोजगार, कृषि एवं असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा, महिला श्रमिक कल्याण, खाद्य सुरक्षा के जो भी परिवाद आते है उनका निस्तारण प्राथमिकता से करें। प्रधानमंत्राी आवास योजना के तहत वरीयता के आधार पर आवास आंवटित करते हुए लक्ष्यों को प्राप्त करें। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों मे शुद्ध पेयजल के लिए भौगोलिक क्षेत्रा के हिसाब से पानी के नमूने लिया जाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में गुणवत्तापूर्ण पेयजल की सप्लाई होनी आवश्यक है। जिससे पानी से होने वाली बिमारियों से बचा सकें। उन्होने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आईसीडीएस ब्लॉक एवं ऑगनबाड़ी केन्द्रों को दिए गए लक्ष्यांे को प्राप्त करना सुनिश्चित करें। बैठक मे मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरन मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेन्द्र कुमार वर्मा, मुख्य आयोजना अधिकारी अशोक शर्मा सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment