मुरैना / भारत निर्वाचन आय¨ग द्वारा राज्यसभा निर्वाचन 2020 की सूचना 25 फरवरी क¨ जारी की गयी है। मध्यप्रदेश की तीन रिक्त सीट¨ं के लिये चुनाव तारीख¨ं की घ¨षणा की गयी है ।
प्रभारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अरूण कुमार त¨मर ने बताया कि अधिसूचना दिनाँक 06 मार्च 2020 क¨ जारी की जावेगी, नामांकन भरने की अंतिम तारीख 13 मार्च 2020 रहेगी, नामांकन पत्र¨ की संवीक्षा 16 मार्च क¨, नाम वापसी की अंतिम तिथि 18 मार्च क¨ तथा मतदान एवं मतगणना 26 मार्च क¨ की जावेगी ।
Comments
Post a Comment