ग्वालियर / वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान ग्वालियर द्वारा निरामय भारत योजना के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं और इसी कडी में आज विक्रान्त कालेज रतवाई में 47 आयुष्मान कार्ड बनाये गये। इस अवसर पर विक्रान्त कालेज के चेयरमैन राकेश सिंह ने वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान ग्वालियर की टीम को एक लेमीनेशन मशीन उपहार स्वरूप प्रदान की ताकि संस्था गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के कार्ड और अधिक सक्रियता से बना सके। इस अवसर पर सीएससी होल्डर प्रिया दास एवं विजय श्रीवास्तव उपस्थित थे।
वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान ग्वालियर द्वारा 25 फरवरी को प्रातः 10 बजे से विक्रान्त कालेज रतवाई में आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया गया जिसमें समग्र आईडी, मोबाइल नम्बर एवं आधार कार्ड लेकर पहुंचने वाले व्यक्ति का अगर आयुष्मान कार्ड पोर्टल सपोर्ट करता है, तो उसे आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया जायेगा।
Comments
Post a Comment