निशुल्क हृदय रोग शिविर 7 को


ग्वालियर / 2500 वां भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव न्यास एवं रोटरी क्लब द्वारा 7 मार्च को महावीर भवन कम्पू में निशुल्क हृदय रोग शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में हृदय रोगियों का परीक्षण युसूफ जमाल द्वारा किया जाएगा। शिविर के रजिस्ट्रेशन महावीर भवन कम्पू पर 7 मार्च को सुबह 8 बजे से किए जाएंगे। आयोजको ने आमजन से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।


Comments