जिला स्तरीय तम्बाकू निषेध प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न 


मुरैना / मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला तम्बाकू नियंत्रण समिति मुरैना द्वारा जिला स्तर का अधिकारियों-कर्मचारियों एवं समाजसेवियों हेतु तम्बाकू निषेध प्रशिक्षण ओपीडी सभागार में गत दिवस सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री व्हीके गुप्ता, अतिरिक्त जिला सीईओ श्री गोस्वामी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आरसी बांदिल, शिक्षा विभाग के डीपीसी श्री इंदोलिया, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी श्री ललित शर्मा, बाल समिति के अध्यक्ष श्री अमित जैन सहित शिक्षा, महिला बाल विकास, श्रम, खाद्य, जिला पंचायत, नगर निगम, आवकारी विभाग सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।   
 कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सभी अतिथियों ने भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों को समझाया तथा किस तरह जागरूकता के द्वारा तम्बाकू निषेध कार्यक्रम को गति दी जा सकती है, प्रशिक्षण में बताया गया। डाॅ. संजय शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से कोटपा एक्ट की जानकारी दी और जिले में उसके सफल क्रियान्वयन के लिये सभी को प्रेरित किया साथ ही वीडियो के माध्यम से लोंगो को जागरूक करने के बारे में बताया गया। डाॅ. शर्मा ने बताया कि जल्द ही ओपीडी में तम्बाकू से मुक्ति पाने के लिये एक काउन्सलर की पदस्थाना की जायेगी। इस हेतु एक कमरा भी निश्चित किया जा चुका है। अगला प्रशिक्षण 29 फरवरी एवं 4 मार्च को सम्पन्न होगा। 


Comments