मुंबई / इंडियर सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल के पहले सेमीफाइनल में शनिवार 29 फरवरी को चेन्नइयन एफसी का सामना एफसी गोवा से होगा। फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड के अनुसार लीग के प्ले ऑफ मुकाबले दो चरण में होंगे। इसके अनुसार गत चैंपियन बेंगलुरु एफसी की टीम एक मार्च रविवार को एटीके से खेलेगी। दूसरे चरण का मैच सात मार्च को गोवा और आठ मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा। वहीं फाइनल 14 मार्च को गोवा में होगा।
आयोजकों के अनुसार दोनों चरण के मैचों में कुल स्कोर के आधार पर अधिक गोल करने वाली टीम को फाइनल में प्रवेश मिलेगा। वहीं दो चरण के बाद स्कोर बराबर रहने पर विरोधी के मैदान पर गोल करने का नियम लागू होगा और विरोधी के मैदान पर अधिक गोल करने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। विरोधी के मैदान पर भी अगर दोनों टीमों के गोल बराबर रहते हैं तो दूसरे चरण का मैच अतिरिक्त समय में खेला जाएगा और इसमें सबसे ज्यादा गोल करने वाली टीम को खिताबी मुकाबले में जगह मिलेगी। इसके अलावा अगर दोनों ही टीमें अतिरिक्त समय में कोई गोल नहीं करती या बराबर गोल करती हैं जो परिणाम के लिए पेनल्टी शूट आउट की सहायत ली जाएगी।
आईएसएल के सेमीफाइनल और फाइनल का पूरा शेड्यूल
29 फरवरी - पहला सेमीफाइनल - चेन्नइयन एफसी बनाम एफसी गोवा (चेन्नई)
मार्च 1 - दूसरा सेमीफाइनल - बेंगलुरु एफसी बनाम एटीके (बेंगलुरु)
मार्च 7 - तीसरा सेमीफाइनल - एफसी गोवा बनाम चेन्नइयन (गोवा)
मार्च आठ - एटीके बनाम बेंगलुरु (कोलकाता)
14 मार्च - फाइनल (गोवा)
Comments
Post a Comment