आवासों का लोकार्पण करते आईजी व डीआईजी
मुरैना / मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों के लिए बुधवार का दिन काफी खुशी दिन था। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज पुलिसकर्मियों के लिए बने आवासों का ई लोकार्पण किया। जहां मुरैना डीआरपी लाइन में सुबह 10:45 पर कार्यक्रम में आईजी व डीआईजी ने फीता काटकर आवासों का लोकार्पण किया।
मध्य प्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा पुलिस विभाग के लिए 60 आवास गृह और एसएएफ के 120 आवास गृहों का निर्माण कराया गया है। पुलिसकर्मियों के मैदानी अफसरों, अराजपत्रित अधिकारियों और सिपाहियों के लिए करीब 28 करोड़ की लागत से कुल 180 पुलिस आवास बनाए गए हैं। सभी आवासों का निर्माण पुलिस हाउसिंग बोर्ड के द्वारा कराया गया है। मुख्यमंत्री ने भाषण में कहा कि प्रदेश की पहचान गरीबी, माफिया से नही बल्कि योग्यता से होनी चाहिए। आईजी चम्बल श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमत्री ने भोपाल से आवासों का उद्घाटन किया है। हमारे जवानों के रहने के लिए और उनके रहन सहन में काफी सुधार होगा। पहले के आवासों और अब के आवासों में काफी गुणवत्ता देखी गयी हैं। इससे जवानों को कार्य में सहूलियत मिलेगी। इस अवसर पर डीआईजी गोयल, पुलिस अधीक्षक असित यादव, अतिरित्त पुलिस अधीक्षक आसुतोश बागरी, सीएसपी सुधीर सिंह कुशवाह, डीएसपी मानवेन्द्र सिहं तथा जिले के एसडीओपी सहित पुलिस जवानों के परिवारिजन उपस्थित थे। वहीं आवास पाकर पुलिस वालों के परिवार बेहद खुश नजर आये।
एसएएफ में आईजी गुप्ता ने किया आवासों का लोकार्पण
कमान्डेड वाहिनी सिंह नेतृत्व में आईजी डीपी गुप्ता व डीआईजी अशोक गोयल ने एसएएफ के नवीन भवनों का फीता काट कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर असिस्टेंट कमान्डेनड विशाल सिंह तथा एसएएफ के अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment