शिवपुरी, अध्यात्म विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन के कर्मचारियों के लिए राज्य आनंद संस्थान द्वारा इन्टर इंजीनियरिंग रिट्रीट प्रोग्राम ईशा फाउंडेशन कोयंबटूर में शासकीय कर्मचारियों एवं उनके परिवारों के लिए आनंद शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक लगेगा। इसमें निर्धारित सीट लगभग 30 हैं। शासकीय कर्मचारी अपने विभाग प्रमुख की अनुमति से पंजीयन करा सकते हैं।
जिला आनन्दम संस्थान के जिला मैनेजर श्री अभय जैन ने बताया है कि शिविर में भाग लेने के लिए आनंद संस्थान एमपी की बेबसाइट से पंजीयन किया जा सकता है। यात्रा देयक की व्यवस्था अपने-अपने विभागों से की जा सकती है। इस सम्बंध में अधिक जानकारी जिला आनंद संस्थान के कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर शिवपुरी से प्राप्त कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment