अंबेडकर स्मारक पर किया प्रदर्शन
छिंदवाड़ा / केंद्र सरकार के पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने के फैसले का भीम आर्मी ने विरोध किया है। इस मुद्दे को लेकर रविवार को भीम आर्मी ने सत्कार तिराह स्थित डॉ. अंबेडकर स्मारक पर धरना प्रदर्शन किया और फिर कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया है। आर्मी के चंद्रशेखर रावण ने इस मुद्दे पर छिंदवाड़ा बंद का आव्हान भी किया था लेकिन इसका कोई असर नहीं रहा। ज्ञापन में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार ने पदोन्नति में आरक्षण पूर्णता समाप्त किया गया है जिसको पुन: लागू करने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन है। यह फैसला आरक्षित वर्ग के साथ अन्याय है। इस अवसर पर भीम आर्मी जिला प्रभारी शिवम पहाड़े अध्यक्ष विनीत पाटिल सचिन सहारे नितिन डेहरिया विजय मेहरा प्रतीक बरतें सोनू पाटिल सागर परतेती पारस बंसकार राहुल डेरिया अनिल इंगले विक्रांत मंसूरी, देवीराम भलावी, भुमका संघ के राष्ट्रीय सदस्य श्याम लाल सरयाम, अनुसूचित जाति की जिला अध्यक्ष अरुण तिलंते एवं पूजा सरेआम अनिल इंगले, पप्पू गोनेगर नितिन अहिरवार संतोषी गजभिए राजिक मालिक समस्त मुस्लिम संगठन से आए मलिक एवं सामाजिक संगठन मौजूद थे।
Comments
Post a Comment