आयुक्त चम्बल संभाग श्रीमती रेनू तिवारी ने जबरन कब्जा करने वाले शंकर सिंह कुशवाह पर तत्काल कार्यवाही करने के दिये निर्देश 


मुरैना / आयुक्त चम्बल संभाग श्रीमती रेनू तिवारी के समक्ष सैनिक श्री रामनिवास अल्फा कम्पनी 18 बी बटालियन बिहार ने स्वयं उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत किया कि उसके भू-स्वामित्व मौजा जौराखुर्द के सर्वे क्रमांक 86 में 1500 वर्गफुट का एक प्लाॅट स्थित है, पर पड़ौस में निवासरत शंकर सिंह कुशवाह जबरन कब्जा करना चाहता है।  
 आयुक्त चम्बल संभाग श्री रेनू तिवारी ने अनुविभागीय अधिकारी मुरैना को निर्देशित किया है कि स्थल का निरीक्षण करें, यदि आवेदित भूमि पर जबरन कब्जा किया जा रहा है तो तत्काल उसे नियमानुसार खाली कराकर कार्यवाही का प्रतिवेदन मेरे समक्ष प्रस्तुत करें।  


Comments