आयुक्त चम्बल संभाग श्रीमती तिवारी की अध्यक्षता में सामाजिक संगठनों, एनजीओ ग्रुप की बैठक सम्पन्न  


मुरैना / आयुक्त चम्बल संभाग श्रीमती रेनू तिवारी की अध्यक्षता में मुरैना शहर के सभी सामाजिक संगठनों, एनजीओ गु्रप, संस्थाओं केे प्रमुख एवं गणमान्य पत्रकारों के साथ संयुक्त रूप से बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर के पार्कों, मुक्तिधामों कोे व्यवस्थित विकसित कर, साफ-सफाई एवं जीर्णोंद्वार कार्य नगर निगम एवं जनसामान्य के सहयोग से किये जाने को लेकर चर्चा की गई। जिसमें सभी ने आयुक्त के समक्ष अपने-अपने सुझाव एवं प्रस्ताव रखे गए। नगर निगम एवं शहर के सभी सामाजिक संगठनों, एनजीओ गु्रप, संस्थाओं के सहयोग से शहर के पार्कों, मुक्तिधाम में साफ-सफाई, वृृृृृृृृृृृृक्षारोपण, पेयजल, बैठने की व्यवस्था आदि मुदद् पर चर्चा की गई। 


Comments