अक्षय कुमार के नक्शेकदम पर चलेंगे कार्तिक


कार्तिक आर्यन जल्द ही  ‎फिल्म "भूल भुलैया 2" के ‎लिये अक्षय कुमार के नक्शेकदम पर चलते दिखाई देने वाले हैं। दरअसल, इस फिल्म के पोस्टर का फर्स्ट लुक फैंस के बीच एक्साइटमेंट जगा चुका है। बता दें ‎कि ‎फिल्म की शू‎टिंग जयपुर में चल रही है। ‎जिसका ‎‎‎विडियो कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वह तांत्रिक के गेटअप में तैयार नजर आ रहे हैं। इसके अलावा विडियो में वह फिल्म के टाइटल ट्रैक की धुन भी गुनगुनाते दिखाई दे रहे हैं। कार्तिक आर्यन ने कैप्शन दिया है, इस लुक में स्माइल ही नहीं रुकती। हालांकि इस फिल्म का हिस्सा अक्षय कुमार नहीं हैं, लेकिन रिपोर्ट्स ‎के अनुसार, वह स्पेशल अपीयरेंस में होंगे। बता दें ‎कि इस फिल्म में कियारा आडवाणी और तब्बू स्पेशल रोल में हैं। रिपोर्ट्स के मुता‎बिक ‎फिल्म में तब्बू "अमी जे तोमार" पर डांस करती नजर आएंगी। वहीं, फिल्म को अनीस बज्मी डायरेक्ट कर रहे हैं और उन्होंने पहले ही यह साफ कर ‎दिया था कि "भूल भुलैया 2" पहली फिल्म का सीक्वल नहीं है। उन्होंने फिल्म को नाम वैसा ही दिया है पर यह उसके आगे का पार्ट नहीं है। 


Comments