ग्वालियर । जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में एक महिला और एक युवक ने फांसी लगाकर एवं एक युवक ने जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार मुरार थाना क्षेत्र के सीपी कॉलोनी निवासी अंजू शर्मा २८ साल का पति गौतम शर्मा हत्या के मामले मे जेल मे है बीती रात अंजू ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई और म़ृतका का शव पीएम के लिए भेज मर्ग कायम कर मामले की जांचप्रांरभ कर दी है। वही महाराजपुरा थाने के गिरगांव निवासी राजीव सिंह गुर्जर ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर आ गई। मृतक बीमार चल रहा था। वहीं परिजनो ने मर्ग कायमी तथा मृतक का पीएम कराने से मना कर दिया। एक अन्य जानकारी के अनुसार देहात के आरोन थाना क्षेत्र में रहने वाले संतोष धाकड २८ साल ने अज्ञात कारणो के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया हालत बिगडने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर आए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
Comments
Post a Comment