नपा अनूपपुर के निर्णय पर लिखा पत्र
अनूपपुर / विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक, पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने नगरपालिका प्रशासन समिति के निर्णय को संज्ञान में लेते हुए आबकारी विभाग ग्वालियर के आयुक्त के साथ ही कलेक्टर अनूपपुर एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को पत्र लिखकर अंग्रेजी शराब दुकान को शहर के मध्य से अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए पत्राचार किया है। ज्ञातव्य है कि शहर के मध्य स्टेशन के नजदीक एवं रामजानकी मंदिर एवं मस्जिद के १०० मीटर के अंतराल में स्थित अंग्रेजी शराब दुकान एवं आहाता को शहर में अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन को कलेक्टर के नाम ज्ञापन विगत दिनों सौंपा गया था। जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, सदस्य योगेंद्र राय, अशोक सिंह सहित अन्य लोगों ने ज्ञापन सौंपकर उल्लेख किया है कि शहर के व्यस्ततम तिराहा पर अंग्रेजी शराब दुकान एवं आहाता स्थित है। यहां पर ट्रैफिक अत्यधिक रहता है साथ ही सब्जीमण्डी यहीं से लगी हुई है। जहां पर महिलाएं, बच्चे सामान लेने जाते हैं और वहीं पर शराबी शराब लेकर वहीं पीते हैं और गाली-गलौज, झगड़े पर उतारू हो जाते हैं, जिससे आने-जाने वाले सभी को काफी परेशानी होती है। श्री सिंह ने मांग की है कि तत्काल यहां से ठेके की शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित कराया जाए, जिससे शहर के महिलाएं एवं बच्चे सुरक्षित रह सकें अन्यथा आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
Comments
Post a Comment