अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी/  जिले के  सतनवाड़ा थाना पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले १ हजार रुपए के इनामी को गिरफ्तार किया है। सतनवाडा थाना प्रभारी गब्बरसिंह ने बताया कि आरोपित राजपाल परिहार निवासी ग्राम कौंडर थाना अमोला के विरुद्घ सतनवाड़ा में नाबालिग के साथ दुष्कर्म और अपहरण का केस दर्ज है। कई दिनों से इस मामले में फरार चल रहा था। इसे लेकर मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित राजपाल नरवर में देखा गया है। इस सूचना पर एसआई गब्बर सिंह गुर्जर, प्रधान आरक्षक बृजपाल सिंह तोमर, आरक्षक उमेश लोधी व आरक्षक राजेश मिश्रा नरवर रवाना हुए। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपित ने भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेज भेज दिया गया है।


Comments