बांग्लादेश ने नईम और अफीफ को एक दिवसीय टीम में किया शामिल 

ढाका / बांग्लादेश ने आगामी मार्च महीने में जिम्बाब्वे के विरुद्ध तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला के आरंभिक दो मैचों के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में मोहम्मद नईम और अफीफ हुसैन को शामिल किया जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई वनडे नहीं खेला है। नईम और अफीफ ने बांग्लादेश के लिये टी20 खेले हैं लेकिन वह तेज गेंदबाज मशरफी मुर्तजा की अगुआई वाली वनडे टीम का हिस्सा नहीं बने हैं। मशरफी को कप्तान बरकरार रखा गया है। बल्लेबाज लिटन दास और आल राउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन की भी वनडे टीम में वापसी हुई है जो जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ पिछली श्रृंखला में नहीं खेले थे। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले दो वनडे एक और तीन मार्च को सिलहट में खेले जायेंगे। बांग्लादेश वनडे टीम: मशरफी मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, नजमुल हुसैन, महमूदुल्लाह रियाद, मुश्फिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, ताईजुल इस्लाम, अफीफ हुसैन, मोहम्मद नईम, अल अमीन हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, शफीयुल इस्लाम, मेहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान। 


Comments