बलात्कार और पोस्को एक्ट मामले में फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार 

ग्वालियर । शहर की  बहोड़ापुर थाना पुलिस ने बलात्कार और पोस्को एक्ट मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया  है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ प्र्रारंभ कर दी है।जानकारी के अनुसार बहोडपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर  बलात्कार और पोस्को एक्ट मामले में फरार चल रहे आरोपी  सदानंद पुत्र भगवान सहाय निवासी पटपरी थाना कैलादेवी जिला करौजी राजस्थान को गिरफतार किया है।आरोपी  १८ सितबंर २०१९   को फरियादी भोला राम जाटव पुत्र सुखवासी जाटव उम्र ४९ निवासी सागर ताल बहोडापुर द्वारा थाना बहोडापुर में बदमाश गणेश जोशी, राजू सोलंकी व ऊषा द्वारा उसकी नावालिग पुत्री को २९ अगस्त २०१९ को घर से बहला-फुसला कर करौली राजस्थान में ले जाकर ९५ हजार रूपये में आरोपी सदानंद को बैचने व जबरन शादी कराकर बलात्कार करने की शिकायत दर्ज कराई थी।शिकायत जाच के उपरांत थाना बहोडापुर में फरियादिया द्वारा बताये गये लोगों के विरूद्ध पोस्को एक्ट एंव अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। 


Comments