बस चालक और युवक को लूटा

ग्वालियर/  गोबर्घन कॉलोनी के पास बोलेरों मे सवार युवक एक बस चालक की मारपीट कर उसका मोबाइल तथा नगदी लूटकर भाग गए । वहीं पुरानी छावनी थाने के रेशमपुरा के पास शादी से लौट रहे युवक से तीन बदमाश चाकू की नोंक पर नगदी लूट ले गए। पुलिस ने बदमाशों की तलाश प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार मुरार के सीपी कॉलोनी में रहने वाले सोनू सिंह कैडवरी कंपनी की बस चलाते है। बीते राज उनकी बस एक बोलोरों से टकरा गई तो बोलेरों मे सवार युवकों ने गोवर्धन कॉलोनी के पास बस को रोक चालक की मारपीट कर उससे नगदी तथा मोबाइल लूटकर भाग गए।पुलिस ने आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है।  वहीं कटीघाटी के पास रहने वाला शब्बीर खान अपने दोस्त की शादी मे कुलैथ गया था जब वह वापस आ रहा थ तभी रेशमपुरा के पास तीन युवकों ने उसे रोक लिया और चाकू की नोंक पर ४९०० रुपए लूट कर भाग गए। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी है।


Comments