बस हादसे में 24 रजक लोगों की मौत पर रजक महासमाज ने शौक व्यक्त किया


दोषियों पर मामला दर्ज हो, तत्काल 20-20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता
गुना। कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर लाखेरी के पास मेज नदी में बस हादसे में
24 लोगों की मौत के मामले में रजक महासमाज मध्य प्रदेश संगठन ने शौक
व्यक्त किया है। और दोषियों पर मामला दर्ज कर मुआवजा देने की मांग की है।
बूंदी के लाखेरी थाना क्षेत्र के पापड़ी मेज नदी में गिरी। घायलों के
मुताबिक कोटा गणेश तालाब निवासी मुरली रजक का परिवार कोटा से सवाईमाधोपुर
नीम की चोकी बादाम रजक के यहां भात लेकर जा रहे थे। तभी ये दर्दनाक हादसा
हो गया और 24 लोग काल का ग्रास बन गए।इस हादसे पर रजक महासमाज संगठन के
प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भडेरिया ने शौक व्यक्त किया है। श्री भडेरिया ने
इस हादसे के दोषियों पर मामला दर्ज करने की मांग के साथ ही जिन लोगों की
मौत हुई है,उनके प्रत्येक परिवार को तत्काल 20-20 लाख रूपये की आर्थिक
सहायता व घायलों को 2-2 लाख रुपये सहायता राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार
तत्काल दे। क्योंकि यह हादसा प्रशासनिक लापरवाही का जीता जागता उदाहरण
है।


Comments