बेटी की फोटो वायरल करने की धमकी देकर बोला- डील मंजूर हो तो व्हाट्सएप स्टेटस पर ‘जय माता दी’ लिख देना
बेटी की एडिट फोटो वायरल करने की धमकी देकर कारोबारी को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित के मुताबिक आरोपी धमकी दे रहा है कि उसके बताए स्थान पर 15 लाख रुपये लेकर पहुंच जाना, नहीं तो वह उसकी बेटी को बदनाम कर देगा। पीड़ित कारोबारी ने कविनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी का नंबर ट्रेसिंग पर लेकर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
शहर के एक प्रतिष्ठित कारोबारी की बेटी प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है, जिसकी शादी हो चुकी है। पीड़ित कारोबारी का कहना है कि उनके बेटे के पास देर रात कॉल आई कि वह लोकेशन भेज रहा है। 15 लाख रुपये लेकर आ जाना।
कारोबारी का आरोप है कि आरोपी ने उनके बेटे के पास शादीशुदा बेटी के फोटो भी भेजे थे। साथ ही लिखा था कि अगर 15 लाख रुपये नहीं मिले तो वह इन फोटो को बेटी के पति व सास-ससुर के पास भेज देगा। उक्त कॉल व मैसेज आने के बाद बेटे ने उन्हें जानकारी दी, जिसके बाद परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई।
Comments
Post a Comment