धौलपुर, बसेड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जारगा में बुधवार को रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने रात्रि चौपाल में आमजनों की समस्या सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए विद्यालय की बालिकाओं को भामाशाओं द्वारा ट्रैक सूट उपलब्ध कराने पर प्रशन्नता जाहिर करते हुए कहा कि जिले में मेरी बेटी मेरा गौरव के कार्यक्रम प्रत्येक विद्यालय में आयोजित किये जा रहे है। आयोजित कार्यक्रमों में अविभावक उपस्थित होकर सहयोग प्रदान करें। बालिकाओं में निखार लाने एवं बदलते हुए समय को ध्यान में रखते हुए चित्राकला, निबंध, भाषण, खेल कूद, रंगोली आदि की विद्यालय स्तर पर बालिकाओं की बनायी गयी समिति के माध्यम से इस प्रकार के कार्य कराये जा रहे है। उन्होने महिलाओं से आहवान करने हुए कहा कि बदलते परिवेश में घूंघट प्रथा को समाप्त करें और घूंघट मुक्त रहने की शपथ लें एवं बेटियों को पढाने व सशक्त बनाने का भी संकल्प लेकर बेटा बेटी में भेदभाव का त्याग करते हुए बेटियों के गौरव को बढायें। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को बोर्ड परीक्षा के समय में बिजली की कटौती नही करने के निर्देश दिए। ग्राम विकास अधिकारी को बकाया शौचालयांे का भुगतान करने एवं शौचालय निर्माण से शेष रहे परिवारों को शौचालय निर्माण करवाने के निर्देश दिए। उन्होने पशुपालन विभाग के अधिकारी को गौशाला खोलने के बारे में पूर्ण जानकारी देने के निर्देश दिए तथा सीएमएचओ को गांव में पूर्ण टीकाकरण करवाने, संस्थागत प्रसव को बढाने सहित अन्य ग्रामीणों की मांगों व समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये एवं अन्य मांगों को समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
उन्होने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं के बारे में आमजनों को पालनाहार, वृद्वावस्था, विधवा, दिव्यांग, पेंशन इत्यादि की जानकारी दी। उन्होने खाद्य सुरक्षा में नाम जुडवाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी प्यारे लाल सोठवाल, तहसीलदार भवर सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment