नई दिल्ली / दिल्ली भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक ओपी शर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को आतंकवादी कहा है। शर्मा ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल एक भ्रष्ट आदमी है। आतंकवादियों के साथ उनकी सहानुभूति है। वह पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता की भूमिका निभाते हैं। टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करते हैं और भारतीय सेना पर सवाल उठाते हैं। वास्तव में आतंकवादी शब्द उनके लिए सबसे उपयुक्त है।'
ज्ञात रहे कि दिल्ली बीजेपी के नेताओं में कपिल मिश्रा, परवेश वर्मा और तेजिंदर सिंह बग्गा तीन ऐसे चेहरे थे जिन्होंने लगातार मीडिया के सामने अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी बताया था। चुनाव में इन सबको अपने-अपने क्षेत्र में करारी हार मिली है। भाजपा ने दिल्ली चुनाव के दौरान बिरयानी, शाहीन बाग, बांग्लादेश, पाकिस्तान, आतंकवादी जैसे शब्दों का लगातार प्रयोग किया। जिसके चलते भाजपा का दिल्ली में सफाया हो गया।
Comments
Post a Comment