मुरैना / मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूरे प्रदेश में भू-माफियाओं एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देा समस्त जिलों के अधिकारियों को दिये है। लेकिन मुरैना जिले के भू-माफिया एवं असामाजिक तत्वों के हौंसले और ज्यादा बुलंद हो गए हैं। कुछ ऐसे लोगों के समूह बन गए हैं जिन्होंने भोले-भाले व्यापारियों के दुकानों व मकानों पर कब्जे करने का अभियान चला रखा है ऐसे लोगों को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है इसी कारण जब पीडित परिवार थानों पर पहुंचता है तो पुलिस उनकी बात सुनने की बजाये माफियाओं का समर्थन करती है।
मुरैना व्यापार मंडल एवं अग्रवाल महासभा के सरंक्षक रमेश गर्ग ने प्रशासन से मांग की है कि पीडित दुकानदारों, व्यापारियों, हमारे समाज के लोगों की सुनवाई तत्परता से करें जिन लोगों की दुकाने तोडी गई है या बंद कराई गई हैं उन्हें खुलने नहीं दिया जा रहा, ऐसे लोगों को पुलिस संरक्षण दे तथा उन्हें पीडित करने वाले माफियाओं के खिलाफ विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जावे चाहे उन्हें किसी भी नेता का संरक्षण प्राप्त हो। गर्ग ने कहा कि मुरैना शहर एक शांति पूर्ण जीवन यापन करने वाले व्यापारियों का शहर है। उसकी छवी को बिगाडने की अनुमति किसी भी माफिया को नहीं दी जा सकती। यदि समय रहते जिला प्रशासन ने उचित कदम नहीं उठाया तो व्यापारियों को मजबूर होकर आंदोलनात्मक कदम उठाना पडेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
Comments
Post a Comment