नई दिल्ली / ओलंपिक स्वर्ण विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने कहा कि भारतीय निशानेबाज टोक्यो 2022 में होने वाले खेलों में कई पदक जीत सकते हैं। बिंद्रा अब तक ओलंपिक की निशानेबाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय हैं पर उन्हें उम्मीद है कि आगामी ओलंपिक के बाद इस क्लब में उनके साथ कई नए खिलाड़ी शामिल हो जाएंगे। बिंद्रा ने कहा कि इस बार हमें सबसे ज्यादा 15 ओलंपिक कोटा हासिल हुए हैं। इसलिए ओलंपिक में स्वर्ण सहित सभी पदक जीतने का यह सबसे अच्छा अवसर है। साथ ही कहा कि भारतीय निशानेबाजों का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा रहा है। भारतीय खिलाड़ी राइफल-पिस्टल के सभी विश्व कप सहित विश्व कप फाइनल्स में शीर्ष पर रहे। रियो ओलंपिक 2016 में निशानेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद बिंद्रा की अगुवाई में समिति के निर्देश पर कुछ बदलाव किए गए। इसके बाद से ही निशानेबाजों का प्रदर्शन बेहतर होता गया है। इस स्वर्ण विजेता निशानेबाज ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को इस बार अच्छे खासे पदक मिल सकते हैं।
Comments
Post a Comment