बोर्ड परीक्षाओं में अनुचित साधन का प्रयोग नहीं होगा - प्रभारी कलेक्टर श्री भटनागर 


पर्यवेक्षक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटो को दिये कड़े निर्देश  
मुरैना 27 फरवरी 2020/ आगामी 2 एवं 3 मार्च से हायर सेकेण्डरी, हाईस्कूल स्कूल की परीक्षायें आयोजित की जायेगी। परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की नकल एवं अनुचित साधन का प्रयोग नहीं होना चाहिये। इस प्रकार के निर्देश जिले में अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर लगाये गये पर्यवेक्षक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर ने  दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एसके मिश्रा, समस्त एसडीएम, तहसीलदार एवं पर्यवेक्षक और सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।  
 प्रभारी कलेक्टर श्री तरूण भटनागर ने बोर्ड परीक्षाओ के संबंध में आयोजित बैठक में निर्देश दिये है कि परीक्षा सेन्टर की 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी, परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार का मोबाइल नहीं एलाउ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षायें चुनाव की तर्ज पर सम्पन्न होंगी। किसी भी परीक्षा सेन्टर पर नकल या अनुचित साधन का प्रयोग होते पाया गया तो संबंधित केन्द्राध्यक्ष पर कार्रवाही होगी।    
 प्रभारी कलेक्टर श्री भटनागर ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की गलती को क्षम्य नहीं होगी। बोर्ड परीक्षाओं में बोर्ड द्वारा जारी प्रवेश पत्र ही मान्य किया जायेगा, प्रवेश पत्र नहीं होंने पर छात्र को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा। मुरैना जिले में हायर सेकेण्डरी की परीक्षाओं में 23 हजार 419 छात्र-छात्रायें सम्मिलित होंगे। जिसमें 21 हजार 717 नियमित, 1 हजार 702 छात्र-छात्रायें स्वाध्यायी होंगे। उन्होंने कहा कि हाईस्कूल की परीक्षा में 33 हजार 805 छात्र-छात्रायें सम्मिलित होंगे। जिनमें से 31 हजार 416 नियमित एवं 2 हजार 389 छात्र-छात्रायें स्वाध्यायी सम्मिलित होंगे। परीक्षा केन्द्रों पर बोर्ड के निर्देशों के तहत कड़े प्रबंध किये जायेंगे। जिसमें परीक्षा केन्द्र की 1 किलोमीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। परीक्षा केन्द्र पर वीडियो ग्राफर तैनात किये जायेंगे तथा संवेदनशील केन्द्रों पर सीसीटीव्ही कैमरे भी लगाये जायेंगे।    
 प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों में छात्र-छात्रायें 8.30 बजे से 9 बजे तक प्रवेश पा सकेंगे, 9 बजे के बाद किसी भी सूरत में प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा के दौरान नकल प्रकरण में कोताई न बरतें। नकल प्रकरण बनाते समय छात्र को दूसरी काॅपी उपलब्ध करायें, छात्र को परीक्षा समाप्ति के बाद ही बाहर जाने की अनुमति दें। 


Comments