बृजेश नें 1.5 करोड़ रुपए सरेंडर किए

ग्वालियर। आयकर विभाग द्वारा पिछले दिनों सट्टा कारोबारियों पर की गई कार्रवाई के अंतर्गत सूर्या टावर में एमसीएक्स, एनसीडीईएक्स वायदा व्यापार करने वाले कारोबारी बृजेश श्रीवास्तव ने 1.5 करोड़ रुपए आयकर विभाग को सरेंडर कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले हार्दिक डिस्ट्रीब्यूटर प्रा.लि. के संचालक व सट्टा किंग रितेश गुप्ता उर्फ मोनू डबरा ने 6.5 करोड़ रुपए सरेंडर किए थे। इन कारोबारियों द्वारा कमाई के अनुसार रिटर्न जमा नहीं किया जा रहा था। 


Comments