भिण्ड / भू-माफियों, अवैध उत्खनन को रोकने के लिये प्रशासन द्वारा अकुंश लगाने की कार्यवाही जारी है। चंबल संभाग के दो जिले भिण्ड और मुरैना में भू-मफिया अवैध रेत उत्खनन अतिक्रमण करने एवं बाउण्ड्रीवाल बनाकर कब्जा करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस और वन विभाग द्वारा कार्यवाही की गई हैं।
भिण्ड जिले में 3 फरवरी को परिवहन माफिया श्री दिलीप कुमार भटेले का वाहन क्रमांक एमपी-06 बी 1746 को बिना मोटरयान करके जप्त कर पुलिस मालनपुर में सुरक्षार्थ रखा गया। इस वाहन पर बकाया मोटरयान कर 2 लाख 21 हजार 307 एवं इसी वाहन मालिक का दूसरा वाहन एमपी-030 पी 0169 पूर्व से ही जप्त कर पुलिस थाना मालनपुर में रखा है, वाहन पर बकाया कर 1 लाख 69 हजार 821 है। दोंनो वाहनों से कुल 3 लाख 91 हजार 128 रूपये की वसूली की जाना है।
इसी प्रकार 5 फरवरी को कीरतपुरा (शासकीय महषि अरविन्द महाविद्यालय गोहद की शासकीय भूमि) से 44 पक्के एवं कच्चे मकानों तथा 4 पशुशाला एवं गोंडा को तोड़कर लगभग 10 बीघा शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई। जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रूपये है। बस स्टेण्ड गोहद पुलिस थाना के पास लेकर तहसील मुख्यालय गेट तक 80 अस्थाई एवं स्थाई गुमठियों एवं दुकानों को अतिक्रामकों से मुक्त कराई गई। जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रूपये है। 7 फरवरी 2020 परिवहन माफिया शैलेन्द्र इटावा का वाहन क्रमांक यूपी-75 एटी 6207 ट्रक बिना परमिट बिना मोटरयान कर एवं बिना इन्श्योरेन्स के पाया गया एवं परिवहन माफिया हामिद निवासी धौलपुर का वाहन क्रमांक आरजे11जीबी 1778 बिना परमिट बिना मोटरयान कर एवं बिना फिटनेस के पाया गया। दोंनो वाहनों को सिटी कोतवाली भिण्ड में सुरक्षार्थ रखा गया। जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 59 हजार 783 लाख रूपये है। मुरैना जिले की कैलारस तहसील में 8 फरवरी 2020 को वन विभाग, एस.ए.एफ. एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में एक ट्रेक्टर ट्रॉली ईंट तथा एक ट्रॉली मिट्टी की अवैध परिवहन करते हुये पाये गये तथा तहसील जौरा से एक ट्रॉली पत्थर, एक ट्रॉली ईंट एवं एक डम्फर जिसमें सफेद खनिज गिट्टी पाई गई। परिवहन पर मध्यप्रदेश खनन परिवहन एवं भण्डारण निवारण नियम 2006 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया और ग्राम जरेरूआ तहसील बानमौर में खनिज मिट्टी अवैध उत्खनन का एक प्रकरण दर्ज किया गया।
Comments
Post a Comment