दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए समाज में जागरूकता जरूरी


ग्वालियर। आज समाज में महिला उत्पीडऩ का मामला सभी जगहों पर सुनने को मिलता है। जिसमें दहेज का मामला भी महिला उत्पीडऩ है। इस अभिशाप को हम सब को मिटाना होगा। तभी हमारा परिवार सुखी सम्पन्न होगा। आए दिन दहेज को लेकर बहुओं को मारने, जलाने और पीडि़त करने के मामला से आए दिन अनेकों घर परिवार दुखी है। इसके लिए हम महिलाओं को आगे आना होगा। यह बात सोमवार को मध्य भारत शिक्षा समिति द्वारा संचालित माधव विधि महाविद्यालय की रासेयो इकाई द्वारा दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के विषय पर आयोजित कार्यशाला मुख्यवक्ता के रूप में माधव महाविद्यालय के डॉ शिव कुमार शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कही। कार्यशाला में रासेयो की कार्यक्रम अधिकारी व प्राचार्य डॉ नीति पांडे ने विभिन्न उपायों पर चर्चा करते हुए बालिकाओं को महिलाओं का कार्यस्थल पर दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 आदि के सबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर समिधा, मनीषा, रीना-रानी जाट, शीतल जैन आदि उपस्थित थे। 


Comments