धान खरीदी केंद्र मे अनशन मे बैठे मनोज शुक्ला को मिला रॉयल राजपूत संगठन का साथ


रीवा /जवा तहसील अन्तर्गत धान उपार्जन केंद्र रिमारी मे  आमरण अनशन पर बैठे मनोज शुक्ला से मिलने पहुचे अतुल सिंह बघेल ने सबसे पहले आमरण अनशन पर बैठे मनोज शुक्ला जी का हाल चाल जाना तथा अतुल सिंह ने कहाँ की सरकार किसानो के साथ जो सौतेला व्यवहार कर रही है उसका आने वाले समय मे किशान मोहतोड जबाब देगे धान उपार्जन केंद्र रिमारी मे लगभग चार दिन से अनशन मे बैठे मनोज शुक्ला जी के साथ हमारी पूरी आस्था है हमारी जहा जैसी जरूरत होगी हम सब किसान भाईयों के साथ खडे मिलेगे प्रसासन ने किसानो को जो इस तरह का बर्ताव किया है वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है लगभग एक महीने से किशानो की धान खरीदी केंद्र मे पडी है बेचारे इस इन्तजार में धान को खरीदी केंद्र मे रखे है कि कब हमारी धान उपार्जन केंद्र मे हमारी धान की तौल हो सके अतुल सिंह बघेल ने कहा कि अगर जल्द से जल्द किशानो की धान खरीदी केंद्र मे नही ली  गयी तो किशन उग्र आंदोलन करेगे। 


Comments