इंदौर, वेंâद्र की राजधानी दिल्ली में दो दिन से हो रही हिंसक घटनाओं को देखते इंदौर पुलिस भी सतर्वâ हो गई। अधिकारी देर रात तक शहर की स्थिति पर ध्यान रख रहे हैं। हर थाने को अलग से दो मोबाइल देकर २४ घंटे संवेदनशील क्षेत्रोें में गश्त की जा रही है। दिल्ली की शाहिन बाग की तरह इंदौर के बड़वानी चौकी में भी ६० दिनों से महिलाओं का धरना प्रदर्शन चल रहा है। यहां एक बार स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को मैदान संभालना पड़ा। इन दिनों धरना-प्रदर्शन शांतिपूर्ण है। दिल्ली की कल रात की हिंसक घटनाओं के बाद स्थानीय पुलिस की चिंता बढ़ी है। वह हर स्थिति पर नजर रखे हुए है।
Comments
Post a Comment