ग्वालियर/*एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी एवं माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में 5 फरवरी को दिव्यांग ट्राई साइकिल रेस का आयोजन स्थानीय मेला प्राधिकरण के बाहर किया गया था इस आयोजन में 42 प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था इस दिव्यांग ट्राई साइकिल रेस के आयोजन में जो विजेता उपविजेता रहे उन्हें आज पुरस्कार वितरण समारोह आज 11 फरवरी को स्थानीय मेला प्राधिकरण के कार्यालय में आयोजित किया गया इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में हमारे बीच ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मजहर हाशमी सचिव ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण एवम् नवीन परांडे सांस्कृतिक समिति संचालक शील खत्री प्रभारी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष संजय कट्टल ने की इस अवसर पर सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर प्रशांत गंगवाल ने कहा कि ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण अगले साल दिव्यांगो के लिए और भी आयोजन समाजिक संस्थाओं के सहयोग से आयोजित करेगा आज के इस आयोजन में कार्यक्रम का संचालन अशोक जैन ने किया*
*विजेता उपविजेता इस प्रकार है पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान अरविंद रजक 4100 रूपया नगद द्वितीय स्थान संजय कुमार 3100 रूपया नगद तृतीय स्थान मुकेश कुशवाहा 2100 रूपया नगद सांत्वना पुरस्कार दीपक जाटव को 1100 रूपया नगद उमेश इंदौरिया को 1100 रूपया नगद प्रदान किया गया महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार सुनीता कुशवाहा को 3100 रूपया नगद द्वितीय पुरस्कार संगीता राजपूत 2100 रूपया नगद तृतीय पुरस्कार रजिया बानो को 1500 रूपया नगद एवम गोमती को सांत्वना पुरस्कार 500 रूपया नगद प्रदान किया गया*
Comments
Post a Comment