डोडा में खुला पहला महिला पुलिस थाना


जम्मू / जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने डोडा जिले में महिला पुलिस थाने का उद्घाटन किया है। बता दें ‎कि यह पहला म‎हिला थाना है। उद्घाटन के दौरान डीजीपी के साथ पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह और डोडा-किश्तवाड़-रामबन रेंज के डीआईजी बीएस टूटी भी मौजूद थे। डीजीपी ने कहा कि महिला पुलिस थाना खोलने का मकसद महिलाओं के लिए बेहतर वातावरण तैयार करना है। इस थाने का अधिकार क्षेत्र डोडा-किश्तवाड़ और रामबन जिला होंगे। उन्होंने कहा ‎कि "महिलाओं के प्रति अपराध को गंभीरता से लिया जा रहा है और इस प्रकार के अपराध में कमी लाने के लिए महिला पुलिस थाने बनाए गए हैं जहां महिलाओं के खिलाफ अपराध से महिला अधिकारी निबटेंगी।" सिंह ने कहा कि इस प्रकार के पुलिस थाने खुलने से महिलाएं अपनी तकलीफें ज्यादा सहजता से बता सकेंगी।


Comments