गार्गी कॉलेज केस: प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

नई दिल्ली / दिल्ली पुलिस ने गार्गी कॉलेज में हुई अभद्रता के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। आज कॉलेज प्रशासन की तरफ से पुलिस को शिकायत की गई जिसके आधार पर पुलिस ने हौज खास थाने में आईपीसी की धारा 452/354/509/34 के तहत केस दर्ज किया गया है।
बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज  में एनुअल  फेस्टिवल के दौरान कुछ लड़कों द्वारा की गई अभद्रता के मामले का राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की दो सदस्य टीम ने गार्गी कॉलेज का दौरा किया। साथ ही दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के भी गार्गी कॉलेज पहुंचने की सूचना है। बताया जा रहा है कि अगर 1 घंटे में प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो फिर प्रिंसिपल का इस्तीफा मांगा जाएगा। वहीं केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि गार्गी कॉलेज में घुसने वाले लोग बाहरी थे। एक छात्रा का कहना है कि 'शाम के करीब 4।30 बजे कॉलेज में लोग घुस आए। इनके पास, पास नहीं थे। करीब 30 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोग थे जो कॉलेज के अंदर आए थे। उनके से कुछ लोगों ने शराब पी रखी थी, कुछ लोग गांजा पी रहे थे। लड़के शर्ट उतारकर घुम रहे थे। मेरे पास खड़े होकर लड़के मेरे बारे में भद्दी बातें कर रहे थे।'
वही प्रत्यक्षदर्शी एक अन्य छात्रा का कहना है कि कॉलेज में डर का माहौल बन गया था। मैंने अपने दोस्त को बुलाया, मैं गेट के पास खड़े होकर उसका इंतज़ार कर रही थी। वहां भी ये लोग आ गए कोई मेरी कमर पर हाथ लगा रहा था, कोई कंधा टच कर रहा था। स्टूडेंट्स यूनियन के लोग बाहर आ गए लेकिन वो बहुत कम थे। आमतौर पर सिक्योरिटी ठीक होती लेकिन उस दिन की भीड़ के हिसाब से कम थी। ये हालत बहुत डराने वाली है। गार्गी कॉलेज में हुई छेड़छाड़ के मामले का दिल्ला पुलिस स्वत संज्ञान लेते हुए अपनी तरफ से जांच शुरू कर दी है। एडिशनल डीसीपी के नेतृत्व में एक टीम इस मामले की जांच कर कर रही है। पुलिस सीसीटीवी चेक करेगी, कालेज के सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट चेक करेगी, सभी गार्ड्स से पूछताछ करेगी। फेस्ट में मौजूद कॉलेज के गार्ड्स से पूछताछ कर जानकारी लेगी। कॉलेज में पुलिस प्रिंसिपल के माध्यम से अपील करेगी कि कोई छात्रा अगर शिकायत देना चाहे तो कालेज के अंदर ही पुलिस उसकी शिकायत लेगी और कार्रवाई शुरू करेगी।


Comments