गमगीन माहौल में हुई युवा समाजसेवी रामप्रताप सिंह तोमर की अंत्येष्टि, बंद रहे नगर के सभी प्राइवेट शिक्षण संस्थान 


अम्बाह / वरिष्ठ अभिभाषक बालिस्टर सिंह तोमर के  45 वर्षीय पुत्र राम प्रताप सिंह तोमर का मंगलवार को निधन हो गया था रामप्रताप तोमर अशासकीय शिक्षण संस्थान एसोसिएशन के पदाधिकारी होने के साथ-साथ स्कूल संचालक थे बुधवार को श्री तोमर का स्थानीय मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे श्री तोमर के निधन से व्यथित समस्त प्राइवेट स्कूल संस्थानों ने अपने-अपने स्कूल बंद रखकर स्वर्गीय तोमर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए ज्ञात रहे कि रामप्रताप तोमर अपनी 7 बहनों के बीच अकेले भाई थे कुछ दिन से वह लीवर संबंधी रोग से पीड़ित थे जिसके चलते कल उनका निधन हो गया।


Comments