गिर्राज महोत्सव की कथा सुनाई


ग्वालियर । बृज बिहार सूबे की गोठ में आयोजित भागवत कथा में रसिक हितेंद्र कृष्ण  महाराज ने कथा के पंचम दिवस श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं एवं गिर्राज महोत्सव की कथा का रसपान भक्तों को कराया । साथ ही बताया की श्री कृष्ण ने गिर्राज के माध्यम से प्रकृति की पूजा कराई। उन्होंने बताया कि जब हम प्रकृति की रक्षा करेंगे तभी प्रकृति हमारी रक्षा करेगी। साथ ही बताया की यदि श्री कृष्ण को प्राप्त करना है तो हमें अहंकार को त्यागना होगा और सरल बनना पड़ेगा।  मंगलवार की कथा में धरमपुरी मन्दिर के संत रमेश लाल जी एवं ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर उपस्थित रहे।


Comments