राश्ट्रसंत मुनिश्री विहर्श सागर ससंघ के आज सिंकदर कम्पू मंगल प्रवचन हुए
ग्वालियर-जैन धर्म में गुरू का विषेश महत्व हैं अरिहंत प्रभु हमारे तीर्थंकर होने के साथ साथ हमारे गुरू भी है जिन्होंने हमें जैन धर्म का ज्ञान कराया। गुरू भगवंत वो प्रसाद होते हैं वे जिसके भाग्य में हो उसे कभी कुछ मांगने की आवष्यकता ही नही रहती है। पिता पुत्र का संबंध तो खून का होता है लेकिन गुरू षिश्य का संबंध हदय का होता है तरंग का होता है। उक्त उद्गार जैन राश्ट्रसंत मुनिश्री विहर्श सागर महाराज ने आज सोमवार को सिंकदर कम्पू स्थित दिगंबर षांतिनाथ जैन मदिर में धर्मसभा में व्यक्त किए।
मुनिश्री ने कहा कि बगैर गुरू ज्ञान प्राप्ति संभव ही नही है। हर व्यक्ति की मंजिल जीवन में परमात्मा को पाने की होती है इसके लिए वह अनेक प्रकार से जतन करता है लेकिन गुरू ही वह रास्ता होता है जो हमें परमात्मा तक पहुंचाता है। जिस प्रकार श्रद्धा का महल में पहुंचने के बाद सीढ़िया का कोई महत्व नहीं होता वैसे ही गुरू और षिश्य का संबंध भी महल और सीढी जैसा होता है। अगर आप गुरू के पास पहुंच गए तो फिर आप गुरू के हो जाते है। जीवन में गुरू की उपस्थिति प्रकाष के माफिक होती है। जिनके आते ही सारे संषय कव अंधकार समाप्त हो जाते है। गुरू की कृपा पाने कव लिए षिश्य का पात्र होना भी जरूरी है। प्रवचन से मंदिर समिति के राजेष जैन, धमेंद्र जैन, चंद्राप्रकाष जैन, पवन जैन, कोमलचंद्र जैन, महेद्र जैन एवं युवा मिलन, दिगबर जागरण मंच, राजेष जैन मित्र मंडली आदि ने श्रीफल चढ़ाकर आर्षिवाद लिया।
9 वीं मुनिदीक्षा जयंती के लिए आज मुनिश्री का दाना ओली में प्रवेष होगा
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन आदर्ष कलम ने बताया कि जैन मिलन ग्वालियर की ओर से मुनिश्री विजयेष सागर महाराज का 9 वीं मुनिदीक्षा जंयती 27 फरवरी को नई सड़क स्थित चंपाबाग धर्मषाला में राश्ट्रसंत मुनिश्री विहर्श सागर महाराज एवं क्षुल्लक श्री विषोत्तर सागर महाराज के पावन सानिध्य में बनाई जाएंगी। मुनिश्री का भव्य मंगल प्रवेश दिनाँक 25 फरवरी 2020 को प्रातः 7ः 30 बजे श्री दिगंबर जैन मंदिर चितेरा ओली माधोगंज से महराज बाड़ा, गाँधी मार्केट, मोरबाजार, दानाओली, नईसड़क होते हुए चम्पाबाग धर्मशाला पहुचेगी। भव्य मंगल प्रवेश मार्ग पर निवास के आगे रंगोली सजाएंगे एवं जैन ध्वज लगाकर एवं पाद पक्षालन करेंगे। मुनिश्री को प्रवास 25, 26, और 27 फरवरी को दाना ओली स्थित चंपाबाग जैन मदिर में रहेगा।
महावीर जयंती महोत्सव की साधारण बैठक कल
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन आदर्ष कलम ने बताया कि भगवान महावीर जयंती महोत्सव समिति ग्रेटर ग्वालियर एवं सकल जैन समाज की साधारण बैठक 26 फरवरी 2020 को गस्त का ताजिया स्थित दिगंबर जैन स्वर्ण मंदिर पाष्र्वनाथ धर्मषाला में रात्रि 8ः30 बजे से आयोजित की जाऐगी।
सचिन जैन आदर्ष कलम
(प्रवक्ता जैन समाज ग्वा.)
मो..9575360544.7974836323
Comments
Post a Comment