ग्वालियर। होम अप्लायंसेस एवं कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में ग्लोबल लीडर तथा लगातार 11 सालों तक बड़े अप्लायंसेस में दुनिया के नं. 1 ब्रांड, हायर ने आज विविध श्रेणियों में 83 नए उत्पादों के लॉन्च की घोषणा की। ये उत्पाद होम अप्लायंसेस उद्योग में आईओटी के एक नए युग की शुरुआत करेंगे। प्रमुख श्रेणियों, जैसे रेफ्रिजरेटर्स, एयर कंडीशनर्स, वॉशिंग मशीन, एलईडी टीवी आदि में अपनी उत्पाद श्रृंखला का विस्तार करते हुए हायर भारत के लिए अपनी प्रतिबद्धता मजबूत करने के उद्देश्य से अपना 2020 विजन लेकर आया है।
Comments
Post a Comment