होली आयी रे का आयोजन 8 मार्च को


ग्वालियर । एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में होली आयी ये रंग लायी का आयोजन  8 मार्च को डीडी मॉल में शाम 6 बजे से किया जाएगा।  संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया कि कार्यक्रम में होली के गीतों पर एकल नृत्य व युगल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में जो भी प्रतिभागियों को रजिस्ट्रेशन करवाना हैं वो अपना रजिस्ट्रेशन एसके फर्नीचर लोहिया बाजार, अलोहा अबेकस सेन्टर भारतद्धाज हाऊस पटेल नगर में करवा सकते हैं।


Comments