कानपुर / यूपी रोडवेज ने होली के त्यौहार पर घर जाने वाले लोगों के लिये एक अनुठी पहल की है। यह पहल यूपी रोडवेज ने ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए की। इसके लिए अकेले कानपुर बस स्टेशन से 135 एसी बसों का अतिरिक्त संचालन किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत अभी से कर दी गयी है। कानपुर रीजन से एसी बसों के चलने का शेड्यूल फाइनल कर दिया गया है। सुबह से लेकर शाम तक बसों के समय तय कर दिये गये हैं, ताकी लोग किसी भी समय अपने घरो में जा सकें। कानपुर बस अड्डे से कई राज्यों तक बसों का संचालन किया जाता है। यहां से दिल्ली, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बैंगलोर और राजस्थान समेत कई प्रदेशो में बसों का संचालन होता है। दरअसल, यहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में यात्री आते और जाते हैं। रोडवेज प्रबंधन ने होली और गर्मी को देखते हुए यात्रियों के हिसाब से एसी बसों की समय सारणी तैयार की है। दरअसल, होली के समय अकसर देखा जाता है कि बसें न मिलने की वजह से लोग अपने घरों तक नही पहुंच पाते। मगर इस बार होली का रंग फीका न पड़े इसके लिये पहले से ही तैयारी कर दी गयी है। झकरकटी बस अड्डे के एआरएम राजेश सिंह ने कहा कि पहली बार इस तरह की व्यवस्था की गयी है कि सुबह से शाम तक किसी भी समय बस मिलेगीं। इसके अलावा दिल्ली जाने के लिये हर एक घंटे मे बस मिलेगी। दिल्ली जाने वाले यात्री सौरभ ने कहा कि हर बार होली में वह अपने घर नही पहुंच पाते हैं, क्योकि न उन्हें बस मिलती है और न ही ट्रेन, क्योंकि वह प्राईवेट नौकरी करते है और आखिरी समय पर ही उन्हें छुट्टी मिल पाती है। जब वह घर जाने के प्रयास करते हैं तो उन्हें बस नहीं मिल पाती।
Comments
Post a Comment