जनसभा को संबोधित करेंगे 7 को जौरा आयेंगे सिंधिया 

मुरैना / कॉग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जौरा विधानसभा क्षेत्र के जौरा गल्ला मंडी प्रांगण में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उक्त जानकारी देते हुये जिला कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश मावई ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान कॉग्रेस द्वारा जौरा विधानसभा क्षेत्र एवं मुरैना जिले की जनता से किये गये वायदों को पूरा करने श्रीमंत सिंधिया 7 मार्च को जौरा आयेंगे। उनके साथ कॉग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं मप्र के प्रभारी दीपक बाबरिया एवं मप्र एवं मप्र सरकार के एक दर्जन मंत्री भी रहेंगे। श्री मावई ने बताया कि मुरैना जिले के सभी कॉग्रेस विधायकों से चर्चा करने के उपरांत यह कार्यक्रम तय हुआ है कि कार्यक्रम के मुताबिक श्रीमंत सिंधिया 7 मार्च को कार द्वारा रोड मार्ग से चलकर विधानसभा क्षेत्र के जौरा पहुंचेंगे। उनके साथ हजारों वाहनों का काफिला रैली के रूप में जौरा जायेगा। रास्ते में जगह-जगह कॉग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा श्रीमंत सिंधिया का स्वागत किया जायेगा तथा जौरा मंडी में एक विशाल आमसभा आयोजित की गई है। जिसमें जौरा विधानसभा क्षेत्र सहित जिले भर के कॉग्रेस कार्यकर्ता एवं आमजन लाखों की संख्या में सा स्थल पर पहुंचेंगे। कॉग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्री बाबरिया एवं प्रदेश सरकार के मंत्रियों की उपस्थिति में श्रीमं सिधिया जौरा विधानसभा क्षेत्र एवं मुरैना जिले के लिये कई घोषणा कर जनता को सोगात देंगे। श्री मावई ने कहा कि पूर्व मंत्री श्रीमंत सिंधिया के आग्रह पर कॉग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं मप्र के सहप्रभारी संजय कपूर 27 ऊरवरी को मुरैना आयेंगे तथा जौरा पहुंचकर जौरा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। श्रीमंत सिंधिया के निर्देश पर 28 ऊरवरी मप्र शासन के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री लाख सिंह यादव उनके सााि जौरा विधानसभा क्षेत्र के कैलारस में आयेंगे व विजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, जन्रपतिनिधियों के साथ बैठक लेंगे तथा जिलेभर में विजली समस्या के समाधान पर चर्चा करेंगे व समस्या का समाधान करायेंगे। ऊर्जा मंत्री कैलारस में रेस्ट हाउस पर विजली विभाग से संबधित समस्याओं पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजन से मुलाकात करेंगे। जिला कॉग्रेस अध्यक्ष श्री मावई ने जौरा विधानसभा क्षेत्र एवं जिलेभर के कॉग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से जनसभा को सफल बनाने की अपील की है। 
ईएमएस/मोहने/ 26 फरवरी 2020 


 


Comments