मुरैना / जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मुरैना जिले में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत अवैध मदिरा परिवहन में जप्तशुदा, राजसात किये गये कुल 17 वाहन जिनमें 01 ट्रक, 01 मारूति वैन, 01 बजाज स्कूटर, 05 मारूति 800 कार एवं 09 मोटर सायकल, जिनकी कुल ऑफसेट प्राइज रूपये 3,03,500/- है की नीलामी हेतु सीलबंद निविदायें, पृथक पृथक वाहनों पर तथा समस्त वाहनों पर समूह के रूप में आमंत्रित की जा रही हैं।
निविदा फार्म निर्धारित शुल्क पर दिनांक 29 फरवरी 2020 को दोपहर 01.00 बजे तक सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय मुरैना, कलेक्टोरे परिसर से प्राप्त किये जा सकते हैं। राजसात वाहनों के निवर्तन हेतु निविदा की पूर्ण पूर्ति के पश्चात इच्छुक व्यक्ति द्वारा निविदायें दिनांक 29 फरवरी 2020 को दोपहर 2.00 बजे तक सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय मुरैना में जमा की जायेगी। निर्धारित दिनांक एवं समय पश्चात प्राप्त होने वाली निविदायें ग्राहय नहीं की जायेगी। प्राप्त निविदायें दिनांक 29 फरवरी 2020 को दोपहर 03.00 बजे से सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय मुरैना पर खोली जायेगी। इस संबंध में अन्य जानकारियां कार्यालय सहायक आबकारी आयुक्त जिला मुरैना से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती हैं।
Comments
Post a Comment