जिला सहकारी बैंक में आयोजित हुआ ग्राहक सम्मान समारोह  


 ग्राहकों सम्मान करते बैंक प्रबंधक 
अम्बाह । जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित मुरैना शाखा अंबाह में बुधवार को ग्राहक स्टाफ मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया इसमें शाखा प्रबंधक विकास गुप्ता के द्वारा बैंक में संचालित योजनाओं की जानकारी खाताधारकों को दी गई , इस अवसर पर बैंक के वरिष्ठ खाताधारकों को सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम में विकास गुप्ता ने बताया कि जीवन में हर व्यक्ति को पैसे को बचत करनी चाहिए क्योंकि जीवन में कब पैसो आवश्यकता पड़ जाए ऐसी स्थिति में बचत ही काम आती है सहकारी बैंक ही  एक ऐसी बैंक है जो किसानों को समय पर संस्थाओं के माध्यम से खाद बीज एवं केसीसी उपलब्ध कराती है किसानों को खरीफ मैं लिए गए ऋण को 28 मार्च एवं रवी में लिए गए ऋण को 15 जून से पहले जमा करने पर 0 प्रतिशत ब्याज की योजना का लाभ मिलता है समारोह में शाखा प्रबंधक ने त्रैमासिक चक्रवर्ती ब्याज की गणना से सर्वाधिक ब्याज का फायदा उठाने हेतु ग्राहकों को अवगत कराया इस अवसर पर रमेश चंद्र अग्रवाल ओमप्रकाश शर्मा विनोद गुप्ता अनिल शिवहरे छोटे सिंह तोमर ने कहा कि उक्त बैंक के कर्मचारी ग्राहकों के साथ संतुष्टि जनक व्यवहार करते हैं इस अवसर पर सभी सम्मानित उपभोक्ताओं का सम्मान भी किया गया कार्यक्रम में अनेक किसान व जनता के लोग मौजूद थे।


Comments