जिला स्तरीय फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र एवं नो ड्यूज वितरण

भिण्ड/ कलेक्टर छोटे सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार जय किसान फसल ऋण माफी योजनान्तर्गत द्वितीय चरण में भिण्ड जिले की समस्त तहसीलों का जय किसान फसल ऋण माफी कार्यक्रम कृषि उपज मण्डी मेहगाँव में 13 फरवरी 2020 को आयोजित किया जाएगा।    कार्यक्रम से भिण्ड जिले की समस्त तहसीलों के मिलाकर लगभग 3342 किसानो का 23 करोड़ से अधिक का फसल ऋण माफ किया जाएगा। साथ ही फसल ऋण माफी प्रमाण पत्रो एवं नो ड्यूज सर्टिफिकेट का वितरण भी कार्यक्रम कृषि उपज मण्डी मेहगांव में ‪13 फरवरी 2020‬ को प्रातः‪10 बजे‬ से किया जाएगा।  कलेक्टर ने कहा कि जय किसान फसल ऋण माफी कार्यक्रम के द्वितीय चरण के अंतर्गत जिले की समस्त तहसीलों भिण्ड, अटेर, मेहगाँव, गोहद, गोरमी, मौ, मिहोना, रोन एवं लहार के लगभग 3342 किसानो का तकरीबन 23 करोड़ से अधिक का फसल ऋण माफ होने के साथ उन्हें ऋण माफी प्रमाण पत्र एवं नो ड्यूज सर्टिफिकेट बितरित किए जायेंगे।


Comments