मुरैना / मुरैना जिले की नगर निगम, नगर पंचायत बानमोर/जौरा/कैलारस/झुण्डपुरा एवं नगर पालिका पोरसा/अंबाह/सबलगढ क्षेत्रांतर्गत मध्यान्ह भोजन संचालन हेतु अभिरूचि की अभिव्यक्ति नगर निगम मुरैना के कार्य क्षेत्र में संचालित 106 शालाओं के लगभग 11818 विद्यार्थियो, नगर पंचायत बानामोर के कार्य क्षेत्र में संचालित 26 शालाओं के लगभग 3312 विद्यार्थियों, नगर पंचायत जौरा के कार्य क्षेत्र में संचालित 24 शालाओं के लगभग 2460 विद्यार्थियों, नगर पंचायत कैलारस के कार्य क्षेत्र में संचालित 15 शालाओं के लगभग 2085 विद्यार्थिंयों, नगर पंचायत झुण्डपुरा के कार्य क्षेत्र में संचालित 8 शालाओं के लगभग 1227 विद्यार्थियों, नगर पालिका पोरसा के कार्य क्षेत्र में संचालित 25 शालाओं के लगभग 2511 विद्यार्थिंयों, नगर पालिका अंबाह के कार्य क्षेत्र में संचालित 14 शालाओं के लगभग 2228 विद्यार्थिंयों, नगर पालिका सबलगढ के कार्य क्षेत्र में संचालित 31 शालाओं के लगभग 3167 विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत केन्द्रीयकृत किचिन व्यवस्था के माध्यम से मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश कार्यक्रम परिषद भोपाल द्वारा निर्धारित मीनू एवं पोषक तत्वों से युक्त पका हुआ रूचिकर, गर्म एवं गुणवत्ता युक्त भोजन तैयार कर वितरित करने हेतु सक्षम अनुभव प्राप्त एवं शासन के विधान अनुरूप पंजीकृत/शासकीय/अशासकीय स्वयं सेवी संगठनों/संस्थाओं का चयन हेतु अभियचि की अभिव्यक्ति विज्ञापन दिनांक से 07 दिवस तक आमंत्रित किया जाता है। प्रत्येक निकाय के लिये अलग-अलग आवेदन एवं अमानत राशि जमा करना अनिवार्य है। विस्तृत जानकारी मध्यान्ह भोजन परिषद भोपाल की बेवसाइट ा्जजचेरूध्ध्उचजमदकमतेण्हवअण्पद एवं जिला पंचायत मध्यान्ह भोजन शाखा से कार्यालयीन समय में निर्धारित शुल्क पर उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment