ग्वालियर / शहर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में एक जूते की दुकान के ताले चटकाकर चोर लाखों के जूते और नगदी ले गये। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुरानी छावनी निवासी दिनेश पुत्र होतम बघेल व्यवसायी है और उसकी घर के पास ही जूतों की दुकान है। बीती रात अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान के ताले तोड़कर नगदी और लाखों के जूते चोरी कर लिये। घटना का पता आज सुबह उस समय लगा जब दिनेश दुकान खोलने पहुंचा और शटर के ताले टूटे देखे। उसने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment