कांग्रेस, भाजपा बसपा में टिकिट दाबेदार कर रहे है जोर अजमाइस


मुरैना / जौरा विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनैतिक पार्टियों में काफी उठाफटक तेज हो गई है । भाजपा और कांग्रेस के राजनेताओं ने अपनी खुफिया एजेंसियों से उम्मीदवारों की खोज बीन शुरू कर दी है। वहीं दोनो राजनेतिक दलों के नेता लगातार जौरा विधानसभा क्षेत्र में आम सभायें लेकर जनता की नब्ज को टटोलने का काम भी कर रहे है। यह विधानसभा सीट स्वर्गी बनबारी लाल शर्मा जापथाप जो कि कांग्रेस के मौजूदा विधायक थे। उनका लम्बी बीमारी के कारण उनकी मौत हो गई। इस कारण यह शीट खाली हो गई। वहीं निर्वाचन आयोग द्वारा इस उपचुनाव के लिये कभी भी घोषणा की जा सकती है। विगत दिनों भारतीय जनता पार्टी के संगठन मंत्री सुभाष भगत ने भी उपचुनाव की तैयारी से सम्बन्धित कार्यकर्ता और पधादिकारियों की मुरैना ,जौरा और सबलगढ में बैठक ली। वहीं इसके बाद केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तौमर भी लगातार कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे है। वहीं सात फरवरी को पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आधा दर्जन मंत्रियों के साथ जौरा विधानसभा के कृषि उपज मंडी प्रांगण में एक आम सभा को संबोधित करेगें। इससे उपचुनाव को लेकर राजनैतिक दलों की काफी सक्रीयता देखने को मिल रही है। वहीं कांग्रेस के दावेदार भी अपना शक्ति प्रदर्शन करने में पीछे नहीं हट रहे। वहीं कई क्षेत्रीय नेता भी लगातार विधानसभा क्षेत्र में दौरे कर रहे है। लेकिन कांग्रेस किस को टिकिट देगी यह तो भविष्य के गणित में छिपा है। कांग्रेस के दावेदारों में प्रदीप शर्मा जापथाप ,कुशल शर्मा तौर तिलावली, कैलास मिततल , भानुप्रताप सिंह सिकरवार, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह गांधी ,जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राकेश यादव ,आदि के नाम बताये जा रहे है। वहीं भारतीय जनता पार्टी में पूर्व विधायक सूबेदार सिंह रजौधा, अजब सिंह कुशवाह, सत्यपाल सिंह सिकरवार, अनूप सिंह भदौरिया ,आदि दावेदार सक्रिय है। वहीं बसपा में प्रबल दावेदार पूर्व विधायक मनीराम धाकड, ब्रजपाल सिंह यादव ,पूर्व विधायक सोनेराम कुशवाह ,आदि लोग टिकिट पाने के लिये अपने -अपने आकाओं की चौखटों पर उम्मीदवारी जताने में जुटे है। 


Comments