नई दिल्ली / विदेशों में खासतौर से कनाडा सेट होने के लिए लोग नित-नए हथकंडे अपनाते हैं। आईजीआई एयरपोर्ट के टी-3 पर इमिग्रेशन अधिकारियों के पास आया। जिसने अधिकारियों के दिमाग को हिलाकर रख दिया। सामान्य से दिखाई देने वाले एक शख्स के पासपोर्ट को जब अधिकारी चेक कर रहे थे। उसमें असामान्य रूप से कई देशों में भ्रमण करने की 90 वीजा-स्टैंप लगी हुईं थीं। जबकि यात्री को देखने से ऐसा नहीं लग रहा था कि वह इतनी बार विदेशों में जा चुका होगा। इतनी स्टैंप ने ही उसे शक के घेरे में ला दिया। उससे डिटेल में पूछताछ की गई तो कलई खुल गई। उसने बताया कि किसी देश में जाना तो दूर वह तो सही से अपना देश भी नहीं घूमा है। बस कनाडा सेटल होना चाहता था। यह सब फर्जीवाड़ा किया।एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि हाल ही में पकड़ में आए इस शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया है। इसने सुरक्षा अधिकारियों को बताया कि यह सब उसने एक दलाल के माध्यम से किया गया था। कनाडा जाने की चाह में उसने अपने पासपोर्ट पर इतने वीजा और इमिग्रेशन स्टैंप लगवा ली। जिससे लगे कि वह विदेशों में आता-जाता रहता है। ऐसा करने पर उसे लग रहा था कि उसकी जांच अधिक नहीं होगी और इमिग्रेशन अधिकारियों को वह आसानी से धोखा दे पाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह इमिग्रेशन जांच में पकड़ा गया। उसने बोर्डिंग पास और सीआईएसएफ की अंतिम सुरक्षा जांच को आसानी से पार कर लिया था, लेकिन इमिग्रेशन में पकड़ा गया है।
Comments
Post a Comment