केर्न्स कप शतरंज में हम्पी जीती

सेंट लुई/ भारत की कोनेरू हम्पी केर्न्स कप शतरंज के पांचवें दौर में जीत गई हैं पर डी हरिका को हार का सामना करना पड़ा है। हम्पी ने काले मोहरों से खेलते हुए नाना जागनिजे को शिकस्त दी। हम्पी पहले दौर में मिली जीत के बाद दूसरे दौर में हार गई थी जबकि तीसरे और चौथे दौर में मुकाबला बराबरी पर रहा। अब वह पांच दौर में तीन अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। हम्पी ने 83 चाल में जीत दर्ज की। वहीं एक अन्य मुकाबले में भारत की ही हरिका को वेलेंटिना गुनिना ने 38 चाल में हरा दिया। अब अगले दौर में हम्पी का सामना अलेक्जेंड्रा कोस्तेनियुक जबकि हरिका का मुकाबला वेंजुन जू से होगा।


 


Comments