Skip to main content
खराब स्लरी/कचरे से नवाचार की गई ईट को भारतीय मानक संस्थान को परीक्षण के लिए भिजवाना सुनिश्चित करें - डीएम
धौलपुर, जिला स्तरीय औद्योगिक समिति, एकल खिड़की, प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन एवं राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना की बैठक जिला कलक्टर राकेश जायसवाल की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई।
बैठक में जायसवाल ने रीको के औद्योगिक क्षेंत्रो सहित अन्य क्षेत्रों से सम्बन्धित प्रकरणों पर बारी-बारी से चर्चा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को इनके समयबद्ध एवं त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्रा की इकाईयों से निकलने वाले कचरे के निस्तारण के सम्बन्ध में रीकों एवं नगर परिषद के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ रीको क्षेत्रा में पानी की निकासी के लिए प्लान तैयार करते हुए समस्या का स्थायी हल निकालने के निर्देश दिए। नगर परिषद आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि ओडेला रोड उद्योगिक क्षेत्रा में पानी निकासी के लिए बनायी गयी 9 करोड़ की डीपीआर को निदेशक डीएलबी को भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होने खनिज अभियन्ता को निर्देश देते हुए कहा कि सनौरा राजकीय भूमि के चार प्लोटो को छोड़कर खनन पट्टो की कार्यवाही के लिए भू विज्ञान उदयपुर के लिए पत्रा लिखते हुए 15 दिन में विभागीय स्तर पर कार्यवाही करते हुए प्लोटो का आवंटन करना सुनिश्चित करें।उन्होंने सरमथुरा, बाड़ी, चिलाचौंद में भविष्य को देखते हुए डम्पिंग का स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने खराब स्लरी/कचरे के निस्तारण के सम्बन्ध में किए गए ईट बनाने के किए गए नवाचार की ईट को भारतीय मानक संस्थान को परीक्षण के लिए भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि भारतीय मानक संस्थान से रिपोर्ट प्राप्त होने पर इसका बड़े पैमाने पर विस्तार करने का प्लान तैयार करना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि नीति आयोग के तहत हुसैनपुरा गांव के लिए बनायी जा रही सड़क में पहली बार प्रयोग करते हुए खराब स्लरी/कचरे से सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। अगर सड़क निर्माण में अच्छी गुणवत्ता आने पर अन्य सड़कों के निर्माण में इसको काम में लेने के अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए।
बैठक में रीको औद्योगिक क्षेत्रा मे बिजली की समस्या के लिए रीको के अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रीको के अधिकारी अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, जेवीवीएनएल के साथ समन्वय स्थापित करते हुए यह सुनिश्चित करें कि रीको एरिया में जो कार्य किया जा रहा है वह आवश्यक है अथवा नहीं साथ ही निविदा जारी करने एवं निविदा के द्वारा किए जाने वाले कार्यो को जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति के समक्ष प्रस्तुत करें। रीको क्षेत्रा तालाबशाही बाड़ी मे पानी की सप्लाई चालू करने के लिए रीको एवं पीएचईडी को प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक कृष्ण अवतार शर्मा एवं समिति के सदस्य सचिव सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी और औद्योगिक संघों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment